दक्षिणी-पूर्वी पठार: राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में यह पठार स्थित है। प्राचीन काल में हाड़ा वंशी शासकों का क्षेत्र होने के कारण इसे 'हाड़ौती का पठार' भी कहा जाता है। राज्य के लगभग 7 प्रतिशत भाग में फैले, इस पठारी क्षेत्र की अधिकांश मिट्टी लावा निर्मित मध्यम काली है, जो काफी उपजाऊ मिट्टी है।