मरुस्थलीकरण-भौतिक एवं मानवीय कार्यों द्वारा जब उपजाऊ भूमि, बंजर व रेतीली मिट्टी में परिवर्तित हो जाती है तो उस क्रिया को मरुस्थलीकरण कहते हैं। राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगातार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है, फिर भी वृक्षारोपण द्वारा इसे कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं।