विघुत-चुम्बकीय तरंगों की उन विकिरणों के नाम लिखिए जो-
(i) उपग्रह संचार में प्रयुक्त होती हैं। (ii) क्रिस्टल संरचना ज्ञात करने में प्रयुक्त होती हैं। (iii) जो रेडियोऐक्टिव नाभिक के क्षय में उत्पन्न होती हैं। (iv) जिनकी तरंगदैर्ध्य 350 nm तथा 770 nm के बीच होती है। (v) सूर्य के प्रकाश से ओजोन पर्त द्वारा अवशोषित कर ली जाती हैं। (vi) तीव्र ऊष्मीय प्रभाव उत्पन्न करती हैं।