(d) एक लंबी भूख हड़ताल एवं जल पर निर्वाह के फलस्वरूप व्यक्ति के मूत्र में यरिया की मात्रा कम हो जाएगी क्योंकि भूख हड़ताल के दौरान यकृत में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि के अपघटन के फलस्वरूप बना यूरिया वृक्कों में पहुँचता है। इसका संश्लेषण नहीं होता वरन् संश्लेषित पदार्थों का अपघटन होता है।