(b) अग्नाशय द्वारा उत्पन्न एन्जाइम - (i) ट्रिपसिनोजन जो कि एन्टेरोकाइनेज द्वारा सक्रिय ट्रिप्सिन में बदल दिया जाता है। (ii) कायमोट्रिपसिनोजन जोकि एक सक्रिय प्रोएन्जाइम है, ट्रिप्सिन द्वारा सक्रिय किया जाता है। प्रोकोर्बोंक्सिपेप्टिडेज जो कि ट्रिप्सिन व दो हर्मोनों द्वारा कार्बोंक्सिपेप्टिडेज के रूप में सक्रिय कर दिया जाता है। (a) इन्सुलिन (b) ग्लूकागोन जोकि रक्त में ग्लूकोज का स्तर निर्यंत्रित करते हैं।