(b) फैलोपी नलिका का इनफंडिबुलम भाग अंडाशय के निकटतम होता है। इनफंडिबुलम में अंगुलीनुमा उभार पाए जाते हैं जिसे फिंम्ब्री (Fimbriae) कहते हैं जो निषेचन के पश्चात अंडाणुओं के संचयन में सहायता देता है। यह ओवीडक्ट को अधिक फैला देता है जिसे एंपुला कहते हैं। अंडवाहिनी का अंतिम भाग इस्थमस (Isthmus) होता है जो संकरा होता है तथा गर्भाशय को जोड़ता है।