(b) वासा इफ्रेरेंशिया (शुक्रवाहिकाएं) नामक वाहिनियां वृषण जालिका से वास डेफ्रेनेन (शुक्रवाहक) तक जाती हैं। वृषण जालिका वाहिनियों (tubules) का (anastomosing नेटवर्क) जाल होता है जो testicles के हाइलम (Hilum) में अवस्थित होता है जो शुक्राणु को seminiferrous tubules से वासा इफेरेन्सिया तक ले जाता है।