(b) केंचुआ (earthworm) के आँत में कोशिका की एक खास परत होती है जो कि आँत में एक थैलीनुमा रचना बनाती है और यह अनुप्रस्थ काट के द्वारा देखने पर दृष्टिगोचर होती है। अतः वह क्षेत्र, जो शरीर के पूरी लम्बाई में पृष्ठ रूप से विकसित होती है, टिफ्लोसोल कहलाती है। यह आँत के सतह-क्षेत्रफल को अवशोषण के लिए बढ़ाता है।