(d) द्वितीयक वृद्धि के समय इंटर फैसिकुलर कैम्बियम का निर्माण पैरेरकाइमेटस मेड्यूलरी किरणों के द्वारा होता है। इंटरफैसिकुलर कैम्बियम, इंट्राफैसिकुलर कैम्बियम के साथ (जाइलम तथा फ्लोयम के मध्य उपस्थित कोशिकाओं से निर्मित) मिलकर सतत् कैम्बियम वलय का निर्माण करता है। यदि दोनों दिशाओं में नई कोशिकाओं को हटा दिया तो कई द्विबीजपत्री पादपों में द्वितीयक वृद्धि होने लगती है।