(a) जिन महिलाओं में डिम्ब का निर्माण नहीं होता हैं, उन्हें युग्मक अंतः फैलोपी स्थानांतरण अथवा गैमीट इन्टरफैलोपियान ट्रान्सफर(GIFT) तकनीक की सलाह दी जाती है। इस प्रक्रिया में, दात्री महिला के अण्डों (eggs) को अलग किया जाता है और शुक्राणु के साथ मिश्रित कर, डिम्ब न निर्माण करनेवाली दूसरे महिला के फैलेपियन नलिका में हस्तान्तरित किया जाता है। इस प्रकार GIFT में निषेचन का स्थान फैलोपियन नलिका है न कि प्रयोगशाला।