(d) गर्भावस्था की चिकित्सीय समापन (MTP) अथवा प्रेरित गर्भपात सन् 1971 से भारत में वैध हो गया है। साथ ही साथ इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ कठोर शर्ते लागू की गई हैं। अविवेकपूर्ण तथा असंवैधानिक मादा भूण हत्या को रोकने के लिए ऐसे निषेध बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। मादाभ्रूण हत्या की दर भारत में ज्यादा है। अन्य सभी विकल्प गर्भनिरोध के प्राकृतिक उपाय हैं।