(d) एम्नियोसेनटोसिस (एम्नियाटिक पल्यूड टेस्ट) एक प्रकार की चिकित्सीय प्रक्रिया है जिसमें जन्म पूर्व भ्रूण संक्रमण तथा गुणसूत्रीय विकार की जांच की जाती टै। इसके द्भारा लिंग की पहचान भी की जाती है, जिसमें भूणीय आवरण से नमूना लिया जाता है। इस प्रक्रिया में थोड़ी मात्रा में एम्नियाटिक द्रवीय पदार्थ लिया जाता टै जिसमें भूूणीय ऊतक उपस्थित टोते हैं। क्लेपट पैलेट एक विकासात्मक विकार है जिसकी जांच सोनोग्राफी से की जाती टै।