(b) इस प्रकार के सवालों में उत्तर तर्क पूर्ण होना चाहिये क्योंकि हीमोग्लोबीन के विखण्डन से बना पदार्थ हीम होता है i.e. लौह व ग्लोबीन प्रोटीन, जो बाद में बिलिरूबिन नामक पीले पदार्थ में बदल जाता है, जो यकृत कोशाओं द्वारा रक्त से निष्कर्षित कर लिया जाता है। लौह सबसे सही उत्तर है।