(b) कीटों में, परिसंचरित द्रव, हीमोलिम्फ कहलाता है तथा यह शरीर में श्वसनीय गैसों का परिसंचरण नहीं करता। यह केवल भोजन तथा पोषक तत्वों को ही शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाता है। ऑक्सीजन का वितरण (श्वसन) छोटे-छोटे वायु कक्षों जिन्हें श्वसन रन्ध्र कहते हैं, के द्वारा होता है।