(b) क्षारकरागी(बेसोफिल) श्वेत रक्त कणिकाओं का एक प्रकार है जिसमें एक पालित केन्द्रक और उसे घेरे हुए कणिकामय कोशिकाद्रव्य होता है। क्षारकरागियों का उत्पादन लाल मज्जा की स्तम्भ कोशाओं द्वारा निरन्तर होता रहता है एवं यह अमीबा की भाँति गमन करती है। मास्ट कोशिकाओं की भाँति यह शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र के भाग के रूप में संक्रमण या चोट के स्थान पर हिस्टामीन एवं हिस्टामीन एवं हिपैरिन का उत्पादन करती है।