IUD (Intra Uterine Device) या अन्तः गर्भाशयी युक्तिः- एक गर्भ निरोधक है। ये युक्तियाँ डॉक्टरों या अनुभवी नर्सों द्वारा योनी मार्ग से होते हुए गर्भाशय में लगायी जाती हैं जैसे लिप्पेसलूप, कॉपर-टी, एल एन जी-20 आदि। इनके उपयोग से बच्चो के जन्म में अन्तराल या गर्भावस्था में देरी की ज सकती है।