जाइलम द्वारा पदार्थों का वहन | फ्लोएम द्वारा पदार्थों का वहन |
(i) इसमें जल एवं खनिज लवण केवल उपरिमुखी दिशा में संवहित होते हैं । | (i) इसमें भोजन, अमीनो अम्ल का संवहन दोनों दिशाओं में (उपरिमुखी तथा अधोमुखी) होता है । |
(ii) इसमें जल तथा लवण का संवहन दाब तथा वाष्पोत्सर्जन कर्षण द्वारा बिना ऊर्जा (ATP) को खर्च किए होता है। | (ii) इसमें ATP (ऊर्जा) का प्रयोग होता है |
(iii) जाइलम ऊतक में पदार्थों का परिवहन वाहिनिकाओं तथा वाहिकाओं द्वारा होता है, जो मृत ऊतक है। | (iii) फ्लोएम में पदार्थों का परिवहन चालनी नलिका द्वारा संलग्न साथी कोशिका की सहायता से होता है, जो जैव कोशिकाएँ हैं । |