(a) जाति वर्गीकरण की मूलभूत इकाई है। प्राकृतिक जनसंख्या का ऐसा समूह जिनके सदस्य आपस में प्रजनन करते हैं और दूसरे समूह से प्रजनन द्वारा अलग होते हैं उसे जाति कहते हैं। मे (May 1964) के अनुसार जीवों के ऐसे समूह जो आपस में प्रजनन करने की क्षमता रखता है तथा दूसरे समूह से प्रजनन द्वारा अलग होते हैं उसे जाति कहते हैं।