(c) परागकण (pollen grain) के बाह्यचोल आवरण में कुछ छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिन्हें जनन छिद्र (germ pore) कहते हैं। इन जनन छिद्रों से ही परागनली (pollen tube) निकलती है। प्राय: द्विबीजपत्री परागकणों में तीन जनन छिद्र तथा एकबीजपत्री परागकण में एक जनन छिद्र पाया जाता है।