वायु परागित पुष्पों में निम्नलिखित विशेषताएँ या अनुकूलन होती है-
1. पुष्प प्रायः रंगहीन व मकरंदहीन।
2. परागकण हल्के व चिपचिपाहट रहित ।
3. पुंकेसर अनावृत व मुक्तदोली
4. वर्तिकाग्र पिच्छाकार (Feathory)
5. प्रत्येक अण्डाशय में एक बीजाण्ड।
6. पुष्पक्रम में अनेक पुष्प-गुच्छ।उपर्युक्त लक्षणों के आधार पर पहचाना जा सकता है कि पुष्प में परागण अभिकर्ता वायु है।