कर्तन दहन प्रणाली' कृषि को भारत में अनेक नामों से जाना जाता है। इसे मध्य प्रदेश में 'बेबर' या 'दहिया', आंध्रप्रदेश में 'पोड़' अथवा 'पेंडा', उड़ीसा में 'पामाडाबी' या 'कोमान' या 'बरीगाँ', पश्चिम घाट में 'कुमारी', दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 'वालरे' या 'वाल्टरे', हिमालयन क्षेत्र में 'खिल', झारखंड में 'कुरुवा' और उत्तरपूर्वी प्रदेशों में 'झूम' के नाम से जाना जाता है।