तानाशाही-तानाशाही सरकार का वह रूप है जिसमें एक व्यक्ति अथवा दल संवैधानिक अथवा वैध सरकार का तख्ता पलट कर सत्ता हथिया लेता है और उसके पश्चात् शासन को अपनी इच्छानुसार चलाता है।
लोकतंत्र तानाशाही और अन्य व्यवस्थाओं से अच्छा है क्योंकि यह-
नागरिकों में समानता को बढ़ावा देता है;
यह व्यक्ति की गरिमा को बढ़ाता है; (iii) इससे फैसलों में बेहतरी आती है;
यह टकरावों को टालने-सँभालने का तरीका देता है; और
इसमें गलतियों को सुधारने की गुंजाइश होती है।