लोकतांत्रिक शासन व्यवस्थाएँ निम्नलिखित प्रकार से शान्ति और सद्भाव का जीवन जीने में लोगों की मददगार साबित होती हैं-
लोकतांत्रिक शासन व्यवस्थाएँ अपने अन्दर की प्रतिद्वन्द्विताओं को सँभालने की एक प्रक्रिया विकसित कर लेती हैं। इससे इनके टकरावों के विस्फोटक या हिंसक रूप लेने का अंदेशा कम हो जाता है।
लोकतांत्रिक व्यवस्थाएँ विभिन्न समूहों के अंतरों और विभेदों का आदर करती हैं तथा इनके बीच बातचीत से सामंजस्य बैठाने का तरीका विकसित कर लेती हैं।