लनी नदी-लनी नदी राजस्थान के अजमेर जिले में गोविन्दगढ़ के निकट सरस्वती व साबरमती नामक दो धाराओं के मिलने से निकलती है। अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर जिलों में बहने के बाद, यह नदी कच्छ की खाड़ी में मिल जाती है। बाड़मेर जिले के बालोतरा तक इस नदी का जल मीठा होता है इसके बाद यह खारा हो जाता है। जोजरी, बांडी, जवाई, मीठड़ी, खारी, सूकड़ी, सागी, गहिया अदि इसकी सहायक नदियाँ हैं।