(b) मैनिटॉल फ्यूकस में संचित भोजन होता है। फ्यूकस भूरे शैवाल के फियोफाइसी वर्ग का एक वंश है जो कि दुनियाभर के पथरीले समुद्र तट के अन्तरज्वार इलाकों में पाए जाते हैं। इस पौधे के रासायनिक अवयव हैं- म्यूसीलेज, एल्जीन, मैनिटॉल, बीटा-कैरोटीन, जियाजैन्कथीन, आयोडीन, ब्रोमीन, पोटाशियम, वोलाटाइल तेल तथा अन्य खानिज।