(b) संक्रामक स्थल पर संक्रमित अंग, कुछ रसायनों को मुक्त करते हैं जिससे प्रदाह क्षेत्र की तरफ मास्ट कोशिकाओं का प्रवाह बढ़ जाता है। मास्ट कोशिकाएं हिस्टामिन मुक्त करती हैं, जो प्रदाह क्षेत्र में रक्त वाहिनियों की पारगम्यता बढ़ा देता है, जिससे रक्त का अधिक संचार होता है और इस कारण वह क्षेत्र लाल दिखायी पड़ता है।