(d) स्कवामस एपिथिलयम पतली, घनाकार व बहुकोणीय कोशिकाओं से बना होता है जो सतह पर टाइलों जैसा विन्यास दर्शाता है, इसलिए इसे पेवमेंट एपिथिलयम कहते हैं। यह सामान्यतः रक्त वाहिकाओं के दीवार में, फेफड़े के एल्वीओली में गैसीय एक्सचेंज के लिए तथा उन्नत निस्पंदन के लिए नेफ्रॉन के बाउमैन्स कैप्यूल में पाया जाता है।