(a) मेड काऊ रोग वास्तव में बोवाइन स्पान्जीफार्म एनसिफोलोपेथी या BSF है। ब्रिटेन में पायी जाने वाली इस रोग से ग्रस्त गायों के मस्तिष्क स्पान्जी हो गये, जिससे अंततः तंत्रिका तंत्र में ह्रास हो जाता है। यह रोग, विषाणु के समान न्यूक्लिक अम्ल विहीन प्रोटीनियम कण जिन्हें प्रिआन्स ( प्रोटिनियस संक्रमित कण) कहते हैं, के कारण होता है।