(a) मनुष्यों में क्रि-डु-चैट नामक व्याधि, गुणसूत्र संख्या 5 की छोटी भुजा के आंशिक विलोपन के कारण होता है इसमे शिशु के चेहरे की अभिव्यक्तियों में असामान्यता होती है, वे मन्द बुद्धि होते हैं। बिल्ली की तरह बोलते व चिल्लाते हैं। इनका ह्रदय सही प्रकार से कार्य नहीं करता है।