(a) ड्रोसोफिला का जीवन-चक्र बहुत छोटा होता है। वे अपने जीवन चक्र को लगभग दो सप्ताहों में पूर्ण कर लेते हैं। साथ ही इसे प्रयोगशाला में कृत्रिम माध्यम में आसानी से उगाया जा सकता है तथा साधारण मैथुन से बहुत सारे संतति प्राप्त किए जा सकते हैं। इसलिए मॉर्गन और उसके सहयोगियों द्वारा वंशगति के सिद्धांत के प्रायोगिक सत्यापन के लिए ड्रोसोफिला का चयन किया गया।