(d) यह अग्रमस्तिष्क (डायेनसिफैलान) की गुहा है जो कि आगे से मोनरो के रन्ध्र द्वारा पाश्श्व निलयों या प्रमस्तिष्क(वीथ) गोलार्ध की पेरासील से जुड़ा होता है तथा पीछे से आइटर (मध्यमस्तिष्क की नलिका) से जुड़ा होता है। डायोसील की पाश्व्व दीवार हाइपोथेलेमस कहलाती है।