नीचे दिये जा रहे कथनों (A), (B), (C), (D) पर विचार कीजिए जिनमें से प्रत्येक में एक या दो रिक्त स्थान दिये गये है।
(A) भालू जाड़ों में __(1)_ अवस्था में चले जाते हैं ताकि वे ठंडे मौसम से__(2)__कें
(B) एक शंक्वाकार आयु पिरामिड जिसका आधार चौड़ा होता है एक _- ${ }^{(3)}$ _ मानव समष्टि का प्रतिदर्श होता है।
(C) अंजीर के फूल का परागण करता हुआ एक तैतया_(4)_ का उदाहरण है।
(D) किसी एक क्षेत्र को जिसमें स्पीशीज सम्पन्नता उच्च स्तर की होती है, _-(5)_ कहा जाता है।
निम्नलिखित में से किस एक विकल्प में (1) से $(5)$ तक में से किन रिक्त स्थानों के लिए सही शब्द भरने का सुझाव दिया गया है?
Download our app for free and get started