(d) सहलग्नता ( लिंकेज) में एक क्रोमोसोम पर उपस्थित जीनों की वंशानुगती एक साथ होती है जिससे वे अगले पीढी में अपने माता-पिता के गुणों को कायम रखते हैं। दो जीनों के मध्य सहलग्नता की मजबूती इन दो जीनों के बीच दूरी की अनुक्रमानुपाती होती है। इसका अर्थ है कि दो लिंक्ड जीन जिनके मध्य दूरी अधिक होगी वहां पुन: संयोजन की दर अधिक दर्शायेंगे तथा कम दूरी के लिए कम दर होगा।