(c) फाइब्रिनोजेन, प्रोथ्राम्बिन, थ्राम्बोप्लास्टिन रक्त का थक्का बनाने वाले क्रमशः कारक I, II व III हैं। श्राम्बोप्लास्टिन क्षतिग्रस्त प्लेटलेट्स या क्षतिग्रस्त ऊतकों द्वारा स्रावित होता है। यह प्रोथ्राम्बिन को कैल्शियम आयनों की उपस्थिति में थ्राम्बिन में बदलता है। थ्राम्बिन, फ्राइब्रिनोजेन को फाइब्रिन में परिवर्तित करता है जो कि रक्त का थक्का बनाता है।