(c) त्वचा गर्तिकी ऊतक शिथिल संयोजी ऊतक के अन्तर्गत वर्गीकृत किया जाता है। यह ऊतक तन्यता, लचीलापन तथा गद्दी जैसे कायों हेतु उत्तरदायी है। वसा ऊतक भी एक प्रकार का शिथिल संयोजी ऊतक ही है, जो शरीर में अतिरिक्त वसा संग्रहण द्वारा गददी तथा कोलेस्ट्रॉल प्रेरित क्रियाओं हेतु उत्तरदायी है। टेन्डन एक प्रकार का घना संयोजी ऊतक है, जो मांसपेशियों को अस्थियों से जोड़ता है। उपास्थि भी एक संयोजी (घना) ऊतक है जो अस्थि को अस्थि से जोड़ता है।