(c) प्रोजेस्ट्रान हार्मोन जो कार्पस ल्यूटियम द्वारा स्रवित होता है अण्डोत्सर्ग (गर्भावस्था के दौरान) को रोकता, भूरण को गर्भाशय की दीवार में रोपित करता है, प्लेसेन्टा (अपरा) निर्माण करता है तथा गर्भाशय में भ्रूण के विकास को नियन्त्रित करता है। यदि इस हार्मोन का स्रावण रोक दिया जाए तो भ्रूण का गर्भाशय में रोपण नहीं होगा, प्लेसेन्टा (अपरा) का निर्माण नहीं होगा, अण्डाशय से अण्डोत्सर्ग आरम्भ हो जायेगा और इस प्रकार मानव मादा का मासिक चक्र प्रारम्भ हो जायेगा।