(d) ऑक्सीटोसिन को पिटोसिन भी कहते हैं। यह एक महत्वपूर्ण हारमोन है जो पिट्यूटरी के न्यूरोहाइपोफाइसिस में स्रावित होता है। यह अरेखित पेशियों के संकुचन को प्रेरित करता है। यह प्रसव पीड़ा को प्रेरित करता एवं बढ़ाता है। यह शीघ्र प्रसव का हारमोन है। इसके अधिक स्रावण के कारण शिशु का जन्म होता है।