(d) गर्म-स्थल वे स्थान हैं जो जैवविविधता में धनी थे परन्तु मानव गतिविधियों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप के कारण असुरक्षित हो गये। इन क्षेत्रों में मानवों के कारण कुछ जातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुँच चुकी हैं। निरंतर विकासीय क्रियाकलापों के कारण पश्चिमी घाट खतरे में है जबकि निरन्तर खनन गतिविधियों के कारण दून घाटी खतरे में है।