(d) (उत्कृष्ट) उच्च अण्डोत्सर्ग में, अधिक मात्रा में दूध उत्पन्न करने वाली गाय को प्रत्येक 6-8 सप्ताहों में (20-21 दिन की जगह) में 4-6 अण्डों (केवल एक की जगह) को उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया जाता है। उत्कृष्ट अण्डक प्रवणता का वीर्यसीचन श्रेष्ठ गुण वाले साँड़ के वीर्य से किया जाता है। इस प्रकार के निषेचित अण्डों से बने भ्रूणों को निकालकर सेरोगेट माता में रोपित कर दिया जाता है जो बछड़ों को जन्म देती है।