(b) मादाओं में गर्भधारण तथा गर्भावस्था के बने रहने के लिए कार्पसल्यूटियम आवश्यक होता है अंडाशय में कार्पस ल्यूटियम एस्ट्रोजेन तथा प्रोजेस्टेरोन जैसे स्टीरॉयड हार्मोन स्रावित करता है जोकि एण्डोमेट्रियम की मोटाई तथा उसके विकास एवं रखरखाव के लिए जिम्मेदार होता है।