(b) मानव स्त्री में, लैंगिक परिपक्वता वाली महिला के गर्भाशय की दीवार से श्लेष्म, रक्त एवं कोशिकाओं का आवर्ती निष्कासन मासिक चक्र कहलाता है। मासिक चक्र के आरंभ से कुछ घन्टे पूर्व सर्पिल धमनियों के संकुचन के फलस्वरूप श्लेष्मा सिकुड़ती है एवं रक्तविहीन कोशाओं की मृत्यु हो जाती है।