(a) सन् 1928 में वेन्ट ने सिद्ध किया कि ऑक्सिन की उच्चतम सान्द्रता विकास करते शीर्ष भाग में होती है। ऐवेना कोलेप्टाइल पर अपने प्रयोग में वेन्ट ने प्रदर्शित किया कि ऑंक्सिन शीर्ष पर बनते हैं और फिर नीचे की ओर इसका संवहन होता है जहां ये वृद्धि को प्रेरित करते हैं।