(d) प्रकाशानुवर्तन वक्र ऑक्सिन के असमान वितरण के कारण बना होता है। चार्ल्स डार्विन के द्वारा संपन्न प्रयोग से यह स्पष्ट हो गया कि कैनेरी घास के कोलियोपटाइल के शीर्ष में ऑक्सिन पाया जाता है जो संपूर्ण कोलियोपटाइल को प्रकाश स्रोत की ओर मुड़ने को प्रेरित करता है।