नवीकरणीय संसाधन - नवीकरणीय संसाधन वे संसाधन होते हैं जो शीघ्रता से नवीकृत अथवा पुनः पूरित हो जाते हैं। प्रायः नवीकरणीय संसाधन असीमित मात्रा में | होते हैं, जैसे-हवा, सूर्य का प्रकाश आदि।
अनवीकरणीय संसाधन- अनवीकरणीय संसाधन वे संसाधन हैं जिनका भण्डार सीमित है। भण्डार एक बार समाप्त होने के बाद उनके नवीकृत अथवा पुनः पूरित होने में हजारों वर्ष लग सकते हैं, जैसे- कोयला, पैट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।