(b) पादप कोशिका में रिक्तिका, झिल्ली-परिसीमित होती है तथा उसके भीतर जल एवं उत्सर्जी पदार्थ होते हैं। रिक्तिका किसी जीवित कोशा के कोशिकाद्रव्य में वह भाग है जो वायु, जल या अन्य द्रव, कोशारस अथवा खाद्यकणों से भरा रहता है। पादप कोशाओं में सामान्यतः एक बड़ी रिक्तिका होती है जो एक इकहरी टोनोप्लास्ट या रिक्तिका-कला से घिरी होती है। जंतु कोशाओं में प्रायः अनेक छोटी रिक्तिकाएं होती हैं।