(a) द्वार-कोशिकाएं वाष्पोत्सर्जन में सहायक होती हैं। वाष्पोत्सर्जन पौधों के ऊपरी भागों खासकर पत्तियों, तने तथा फूल से जल का वाष्प बनकर उड़ने को कहते हैं। रंध्रों के खुलने से कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऑंक्सीजन का पौधों में प्रकाश संश्लेषण के दौरान विसरण होता है।