(d) वर्गिकी का हाइरारकियल वर्गीकरण जैसे जाति वंश, कुल, गण, वर्ग इत्याद् एक रैंक (पद) के जीवों के स्तर को प्रदर्शित करता है। लेकिन टैक्सॉन एक जीवित जीवों का वास्तविक समूह है।अतः टैक्सॉन एक वास्तविक जैविक पदार्थ है। उदाहरण के लिए (Felis domestica) एक टैक्सॉन है। इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले इण्टरनेशनल कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेनक्लेचर ने किया।