परासरण (Osmosis)- जब एक विलायक तथा इसमें किसी विलेय के मोलने से बना विलयन, अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक् किया गया हो, तो इस स्थिति में विलायक का अर्थपारगम्य झिल्ली द्वारा विलयन की ओर स्वतः गमन (प्रवाह) परासरण कहलाता है अथवा जब विभिन्न सान्द्रता वाले दो विलयन अर्थपारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक् किये जाते हैं तो निम्न सान्द्रता वाले विलयन से उच्च सान्द्रता बाले विलयन की ओर विलायक के अणुओं का स्वतः गमन परासरण कहलाता है। समुद्री जल में विलवणीकरण में प्रयुक्त विधि प्रतिलोम परासरण है।