(d) एब्सिसिक अम्ल को तनाव हार्मोन भी कहते हैं क्योंकि यह प्रतिकूल पर्यावरणीय दशाओं में सक्रिया होकर पौध ' को पानी की कमी, सूखे आदि के प्रभाव से बचाता है। एब्सिसिक अम्ल के प्रभाव से पत्तियों के रंध्र बंद हो जाते हैं जिस कारण वाष्पोत्सर्जन द्वारा होने वाली जल की हानि कम हो जाती है।