(b) एक सक्रिय परिवर्धन कोशिकीय प्रक्रिया के तौर पर कालप्रभावन पत्ती विलगन में दिखाई पड़ता है। कालप्रभावन किसी जीवधारी के परिपक्वन एवं मृत्यु के मध्य का परिवर्तन अर्थात् आयुष्करण है। कोशिकाओं की दक्षता में कमी के फलस्वरूप उनकी कार्यक्षमता का ह्रास होता है।